तीन साधु संत कुंदरकी के ए आई एम आई एम के प्रत्याशी हाफिज वारिस के लिए प्रचार करते वह वोट मांगते नजर आए - News On Radar India
News around you

तीन साधु संत कुंदरकी के ए आई एम आई एम के प्रत्याशी हाफिज वारिस के लिए प्रचार करते वह वोट मांगते नजर आए

123

कुंदरकी से ए आई एम आई एम के प्रत्याशी हाफिज बारिश के लिए प्रचार करने पहुंचे साधु संत आपको बता दें मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा में 20 तारीख को वोटिंग होनी है जिस पर जिससे पहले सभी पार्टियों ने पूरे जोर के साथ अपने प्रचार करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि तीन साधु संत कुंदरकी के ए आई एम आई एम के प्रत्याशी हाफिज वारिस के लिए प्रचार करते वह वोट मांगते नजर आए कुंदरकी की जनता से हाथ जोड़ते वोट मांगते नजर आए साधु संत उन्होंने कहा कि हाफिज वारिस एक नेक दिल इंसान है और इस बार उनको ही यहां की जनता वोट करें

Comments are closed.