जासूसी आरोपी जसबीर की कोर्ट में पेशी
मोबाइल से 150 सैन्य नंबर मिले, हरियाणा पुलिस भी मांगेगी रिमांड…..
चंडीगढ़ : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा इस मामले में नए खुलासे सामने आए हैं जसबीर के मोबाइल फोन से सेना से जुड़े करीब 150 नंबर मिले हैं जिनके जरिए वह संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था जांच एजेंसियां इन नंबरों की विस्तार से जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से कितने नंबर सक्रिय सैन्यकर्मियों के हैं और क्या इन नंबरों के जरिए कोई संवेदनशील सूचना साझा की गई है इस बीच हरियाणा पुलिस ने भी जसबीर के रिमांड की मांग करने का फैसला किया है जानकारी के अनुसार जसबीर हरियाणा में भी जासूसी नेटवर्क फैला रहा था और उसने कई बार सीमा पार बैठे अपने आकाओं से हरियाणा की सैन्य गतिविधियों की जानकारी साझा की थी एजेंसियों को शक है कि जसबीर ने हरियाणा में भी अपने कई संपर्क बनाए थे जिन्हें वह सेना की मूवमेंट और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं देता था इसी कारण हरियाणा पुलिस भी उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है ताकि राज्य में सक्रिय जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और जसबीर के संपर्कों की गहन पड़ताल की जा रही है जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में आया था जहां उसे पैसों के बदले सेना की जानकारी देने का लालच दिया गया था शुरुआती पूछताछ में जसबीर ने कबूल किया है कि उसने कई बार सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेजी हैं हालांकि एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि उसने किन-किन संवेदनशील सूचनाओं को साझा किया और इन सूचनाओं के लीक होने से देश की सुरक्षा पर क्या असर पड़ा है मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान जसबीर की रिमांड बढ़ाई जाने की संभावना है ताकि एजेंसियां उससे और गहन पूछताछ कर सकें कोर्ट में पेशी के समय सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके इस केस ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और देशभर में जासूसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है
Comments are closed.