जालंधर बाढ़ में युवक बहा, एनडीआरएफ की तलाश जारी; पंजाब में अबतक 43 की मौत
गुरप्रीत सिंह पानी में बहा, SSP मौके पर, राहत और बचाव तेज....
जालंधर, पंजाब: जालंधर में बाढ़ के पानी में एक युवक बह गया। घटना के बाद एनडीआरएफ को तलाश में लगाया गया है और जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क भी मौके पर पहुंच गए।
गुरप्रीत सिंह, पुत्र जगजीत सिंह, लोहियां के निवासी, शुक्रवार को गांव चिट्टी वेई, खालेवाल पुल के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके पानी में उतरे थे। अचानक तेज बहाव में बह जाने के कारण उनका कोई सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ, गोताखोर और स्थानीय प्रशासन मिलकर युवक की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है।
फिरोजपुर के ममदोट में भारत-पाक सीमा के पास छोटी नहर टूटने से शहर में पानी घुसने लगा। ग्रामीण नहर की मरम्मत में जुटे हुए हैं, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज है कि मिट्टी का बांध टिक नहीं पा रहा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिव राज चौहान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। अमृतसर में रावी नदी से प्रभावित घोनेवाला में केंद्रीय मंत्री को बाढ़ पीड़ितों को राहत और पुनर्वास की तत्काल मदद देने की अपील की गई।
वहीं, धालीवाल ने बताया कि अजनाला विधानसभा क्षेत्र भारत-पाक सीमा के पास है और बरसात में रावी नदी का पानी हर साल जान-माल की तबाही लाता है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोग बीएसएफ, पंजाब पुलिस और सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा में सक्रिय रहते हैं।
Comments are closed.