बहादुरगढ़ गुरु पर्व हादसा: 6 साल के प्रिंस की मौत
News around you

गुरु पर्व पर पार्क में खेलते हुए मासूम की करंट लगने से मौत

गुरु पर्व के दिन हुए दर्दनाक हादसे में छह साल के प्रिंस की गई जान।

113

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरु पर्व के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छह साल के मासूम की जान चली गई। घटना नजफगढ़ रोड पर स्थित बैंक कॉलोनी के वीर सावरकर पार्क में हुई, जहां खेलते समय प्रिंस नाम के बच्चे को खुले में पड़ी सबमर्सिबल की बिजली तार से करंट लग गया।

दर्दनाक हादसा
मृतक की पहचान प्रिंस पुत्र लोकेश (निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी बैंक कॉलोनी) के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम 7 बजे प्रिंस अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेलने गया था। इसी दौरान वह एक कटी हुई सबमर्सिबल की तार से छू गया और करंट की चपेट में आ गया। वह वहीं गिर पड़ा।

परिजनों को मिली सूचना
पार्क में सैर कर रहे लोगों ने मासूम को गिरा हुआ देखा और उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान प्रिंस के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने घटना की सूचना उसके परिवार को दी। परिवार वाले जब अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि की।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रिंस के पिता लोकेश कपड़ों पर प्रेस करने का काम करते हैं और उनके परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group