क्या रोहित की पारी से बाहर हुई GT?
मुंबई ने गुजरात को 20 रन से हराया, रोहित ने खेली दमदार 81 रन की पारी।……
नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां क्रिकेट प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने अनुभव और फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में बेहतरीन टाइमिंग और क्लास नजर आई। रोहित ने शुरुआत से ही गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा और मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 175 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और अंततः 155 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए अहम योगदान देते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और गुजरात की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
गुजरात के लिए शुभमन गिल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस अहम मुकाबले में जल्दी आउट हो गए। इसके बाद टीम कभी लय में नहीं आ पाई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस ने पूरे मैच में अच्छा तालमेल दिखाया। गेंदबाजी, फील्डिंग और कप्तानी – सभी विभागों में मुंबई ने गुजरात पर दबदबा बनाए रखा।
इस हार के साथ ही गुजरात टाइटंस का आईपीएल 18 का सफर समाप्त हो गया है। पिछले सीजन की उपविजेता रही गुजरात इस बार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस जीत से एक बार फिर खिताब की दौड़ में अपना नाम मजबूत किया है।
अब मुंबई की नजरें क्वालिफायर-2 पर टिकी हैं, जहां उसे एक और कड़ी टक्कर का सामना करना होगा। रोहित शर्मा की फॉर्म और टीम की लय को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस इस सीजन में खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।
Comments are closed.