केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने चंबा चप्पल उद्यमियों को ‘वोकल फॉर लोकल’ प्रोत्साहन संदेश दिया
चंबा (हि. प्र.): भारत सरकार के जनजातिय कार्य राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने आज चंबा में लोकल उद्यमियों से मुलाकात की और उन्हें भारत सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया। माननीय जनजातीय मंत्री भारत सरकार दुर्गा दास उइके ने अपने जनजातीय आरक्षित विधानसभा प्रवास के दौरान चम्बा चप्पल के स्थानीय निर्माताओं से भेंट की और उन्हें प्रोत्साहित किया और उनकी समस्यायें जानी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के #वोकल #फॉर #लोकल के आह्वान को सार्थक बनाते हुए अपने लिए और अपने परिवार के लिए चम्बा चप्पल की ख़रीद की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश आमजन तक पहुँचाया }
‘चंबा चप्पल’ उद्योग के प्रमुखों ने मंत्री जी का आभार जताया और ‘ वोकल फॉर लोकल’ अभियान के प्रयासों को पूरा समर्थन का विश्वास दिलाया।
चंबा चप्पल का इतिहास सदियों पुराना है, पंद्रहवीं सदी के राजा साहिल बर्मन की रानी, (जो राज्य की नूरपुर रियासत की राजकुमारी थी) से जुड़ा है। चंबा चप्पल रु.450 से रु. 4,500 और उससे भी अधिक दाम की होती हैं, देश भर में प्रसिद्ध हैं और समाज के हर वर्ग की पसंद हैं। (मुख्य संवाददाता स्वर्ण दीपक रैना )
Comments are closed.