करनाल में NIA की दो जगह रेड
आरके पुरम में तीन घंटे की तलाशी, अब पुलिसकर्मी के घर पर जांच जारी….
Karnal : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह करनाल में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। पहली रेड आरके पुरम इलाके में की गई, जहां टीम ने करीब तीन घंटे तक गहन जांच की। इसके बाद दूसरी कार्रवाई करनाल के ही एक पुलिसकर्मी के घर पर की गई, जहां फिलहाल तलाशी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी एक संदिग्ध आतंकी नेटवर्क या गैंगस्टर मॉड्यूल से जुड़े मामले में की जा रही है। हालांकि NIA की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। आरके पुरम में जिस घर में रेड हुई, वहां NIA की टीम ने सुबह करीब 6 बजे दस्तक दी और आसपास की जगहों को सील कर दिया गया।
टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, दस्तावेज व अन्य सामग्री को खंगाला। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद टीम ने कुछ सामान जब्त कर आगे की जांच के लिए साथ ले गई।
इसके बाद NIA की टीम शहर के एक पुलिसकर्मी के घर पर भी पहुंची। यह पुलिसकर्मी वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार, टीम को कुछ तकनीकी इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई है। पुलिसकर्मी की भूमिका को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है।
NIA की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अफवाह न फैले।
स्थानीय लोगों में इस रेड को लेकर चर्चा का माहौल है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। इससे पहले भी NIA ने हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ के खिलाफ छापेमारी की थी।
NIA की यह ताजा कार्रवाई इसी जांच की अगली कड़ी मानी जा रही है। आने वाले समय में एजेंसी की ओर से इस संबंध में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
Comments are closed.