Virat Kohli: लंदन के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी, नेट्स पर जमकर बहाया पसीना; तस्वीरें वायरल
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की लॉर्ड्स में कड़ी प्रैक्टिस, फैंस संग भी बिताया वक्त….
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें लॉर्ड्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कोहली ने न सिर्फ नेट्स पर खूब पसीना बहाया बल्कि अपने फैंस से भी मुलाकात की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे कोहली
विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव में वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू होगी। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
‘जब तक खेलूंगा… शेर की तरह खेलूंगा’ – विराट कोहली
हाल ही में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने कोहली के क्रिकेट भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उनके मुताबिक, कोहली ने कहा था – “जब तक मैं फिट हूं, मैं पूरा खेलूंगा। सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर नहीं। जिस दिन मुझे ऐसा करना पड़ेगा, उस दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा। मैं शेर की तरह खेलूंगा।”
विराट कोहली के इस जुनून और फिटनेस को देखकर फैंस मान रहे हैं कि आने वाली सीरीज में वह एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूती देंगे।
Comments are closed.