आलोक कुमार, बजरंग लाल बागड़ा विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल के अध्यक्ष, तथा महामंत्री निर्वाचित हुए
विश्व हिंदू परिषद ने ‘पहले मतदान, फिर कुछ और काम ‘का नारा दिया।
अयोध्या धाम: विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में वर्तमान कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार विहिप के अध्यक्ष तथा सीए बजरंग लाल बागड़ा कल अयोध्या धाम में विहिप के नए महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। मिलिंद परांडे अब विहिप के नए संगठन महामंत्री तथा श्विनायक राव देशपांडे सह संगठन महामंत्री बनाए गए हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष ने देशवासियों से आने वाले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत वोट देने की अपील की। निजी स्वार्थ, जातिगत, भाषावाद और क्षेत्रवाद के भेदभाव को छोड़ कर मतदान करने की अनुशंसा की।
विश्व हिंदू परिषद ने ‘पहले मतदान, फिर कुछ और काम ‘का नारा दिया।
Comments are closed.