पंजाबियों को झटका: अमेरिका ने पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों का वीजा रोका, 1.5 लाख ड्राइवरों पर संकट
फ्लोरिडा में पंजाबी ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हादसे के बाद ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला….
अमेरिका ने पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके लिए नए वीजा जारी करना बंद कर दिया है। इस फैसले से अमेरिका में काम कर रहे करीब 1.5 लाख पंजाबी ड्राइवरों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पुराने वीजा धारकों पर रोक नहीं लगेगी।
हादसे के बाद लिया गया निर्णय
13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इसमें 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह, जो अवैध रूप से डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था, ट्रक चला रहा था। उसके गलत यू-टर्न के कारण तीन अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद अमेरिका में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी में बहस छिड़ गई और ट्रंप प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों के नए वीजा पर रोक लगा दी।
अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “तत्काल प्रभाव से हम व्यवसायिक ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी वर्कर वीजा जारी करना रोक रहे हैं।”
ट्रकिंग इंडस्ट्री पर असर
2021 के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में करीब 7.2 लाख विदेशी मूल के ड्राइवर ट्रकिंग बिज़नेस से जुड़े हैं, जिनमें से लगभग 1.5 लाख पंजाबी ड्राइवर हैं। इनमें से 90% से ज्यादा ट्रक ड्राइवर ही हैं।
अमेरिका में पहले से ही 24,000 ट्रक ड्राइवरों की कमी है। वित्तीय कंपनी ऑल्टलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कमी की वजह से माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में पंजाबी ड्राइवरों पर वीजा रोक से इंडस्ट्री को और बड़ा झटका लग सकता है।
पहली बार पूरी इंडस्ट्री पर असर
फ्लोरिडा हादसे में मिनी वैन चला रहे 30 वर्षीय युवक, 37 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह पहला मौका है जब एक ड्राइवर की गलती से पूरी ट्रकिंग इंडस्ट्री प्रभावित हुई है।
Comments are closed.