यूके में गूँजेगा गतके का डंका, 14 सितंबर से चैंपियनशिप - News On Radar India
News around you

यूके में गूँजेगा गतके का डंका, 14 सितंबर से चैंपियनशिप

स्वान्जी में पंजाबी योद्धा दिखाएँगे पारंपरिक हुनर.....

14

चंडीगढ़: पंजाबी योद्धाओं का साहस और शौर्य एक बार फिर विदेश की धरती पर गूंजने जा रहा है। यूके के वेल्स स्थित स्वान्जी शहर में 14 सितंबर से 11वीं यूके गतका चैंपियनशिप आयोजित होगी। यह आयोजन गत्तका फेडरेशन यूके और विश्व गतका फेडरेशन के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग की टीमें अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

विश्व गतका फेडरेशन के प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह वार्षिक प्रतियोगिता केवल खेल नहीं, बल्कि हमारी पारंपरिक धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास है। यह युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सिख संस्कृति का गौरव बनाए रखने और युद्धकला में निपुणता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। वहीं, ब्रिटेन के सांसद और गत्तका फेडरेशन यूके के अध्यक्ष तनमनजीत सिंह ढेसी ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और हर साल इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों और दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

चैंपियनशिप के दौरान गतका सोटी और फर्री-सोटी के मुकाबले होंगे, साथ ही पारंपरिक जंगजी तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वान्जी गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी और स्थानीय संगत ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

सांसद ढेसी ने अपील की कि लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। उनके अनुसार गत्तका केवल युद्ध कला नहीं, बल्कि यह आत्मरक्षा, अनुशासन, आत्मविश्वास और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने और उन्हें एक प्रेरणादायी जीवन की ओर ले जाने का कार्य करते हैं।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group