रूपनगर में दर्दनाक वारदात: मायके आई महिला की हत्या, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोका
परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार किया….
रूपनगर, 22 अगस्त 2025 – पंजाब के गांव नौधेमाजरा (रूपनगर) में दर्दनाक वारदात सामने आई है। मायके आई 31 वर्षीय मनजिंदर कौर पत्नी कुलदीप सिंह निवासी गांव सिंबल माजरा की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। महिला का शव शुक्रवार सुबह झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में मिला।
घटना का विवरण
परिजनों को घटना का पता तब चला जब मृतका की छोटी बहन सुबह पशुओं का गोबर फेंकने जा रही थी। रास्ते में उसे बहन की चप्पलें खेतों में पड़ी मिलीं और आगे जाकर झाड़ियों में खून से सना शव दिखा।
जानकारी के अनुसार, वीरवार रात करीब नौ बजे मनजिंदर कौर किसी से फोन पर बात करती हुई घर से बाहर गई थी। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह उसका शव खेत में मिला।
पुलिस जांच
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हत्या की जांच के लिए मृतका के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
परिजनों का विरोध
मृतका के पति कुलदीप सिंह, माता सुरिंदर कौर, पिता गुरमुख सिंह समेत परिवार और ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Comments are closed.