रूपनगर में आधी रात घरों में घुसा पानी, नाव बनी गांव वालों की लाइफलाइन - News On Radar India
News around you

रूपनगर में आधी रात घरों में घुसा पानी, नाव बनी गांव वालों की लाइफलाइन

लोग घबराकर घर छोड़ भागे, आंगनों में बहता पानी; ग्रामीण बोले – अब तक मदद नहीं मिली….

1

Punjab news, Roopnagar flood, Punjab latest news, breaking news, ground reportरूपनगर (पंजाब): पंजाब का रूपनगर जिला बीती रात भयावह मंजर का गवाह बना। आधी रात को अचानक बाढ़ का पानी गांवों और कस्बों के घरों में घुस आया। लोग हड़बड़ाकर घरों से बाहर भागे। कई जगह तो पानी आंगनों और कमरों तक पहुंच गया।

घरों में घुसा पानी, भागे लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 12 बजे नदियों और नालों का पानी तेजी से गांवों में घुसने लगा। कुछ ही घंटों में गलियां जलमग्न हो गईं। हालात ऐसे बने कि लोग अपने बच्चों और जरूरी सामान को उठाकर सुरक्षित जगह की ओर निकल पड़े।
एक ग्रामीण ने बताया – “पानी इतनी तेजी से आया कि हाथ-पैर गले तक डूब गए। हमें नाव का सहारा लेना पड़ा।”

नाव बनी लाइफलाइन

गांवों में अब नाव ही लोगों की जान बचाने का साधन बनी हुई है। जिन इलाकों में सड़कें डूब चुकी हैं वहां ग्रामीण नाव से राशन और दवाइयां ला रहे हैं। कई जगहों पर बीमार लोगों और बुजुर्गों को भी नाव के जरिए सुरक्षित निकाला जा रहा है।

 मदद की गुहार

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक किसी भी सरकारी एजेंसी या प्रशासन की ओर से मदद नहीं पहुंची है। न तो राहत सामग्री मिली है और न ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
एक महिला ने कहा – “हम पूरी रात बच्चे लेकर छत पर बैठे रहे। पानी नीचे से आंगन और घरों को डुबो रहा था। लेकिन कोई पूछने तक नहीं आया।”

 प्रशासन अलर्ट पर

हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि रेस्क्यू और राहत कार्य जारी है। टीमों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन के इंतज़ामों पर सवाल उठा रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group