RCB Cares: बेंगलुरु भगदड़ पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता
RCB ने हादसे में जान गंवाने वाले फैंस के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की….
बेंगलुरु :- बेंगलुरु में आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक जीत का जश्न गम में बदल गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया, लेकिन 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 से ज्यादा फैंस की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए थे।
अब फ्रेंचाइज़ी ने पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया है। RCB ने कहा है कि वह “RCB Cares” पहल के तहत प्रत्येक मृतक प्रशंसक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। इससे पहले टीम ने 10-10 लाख रुपये की मदद की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाया गया है।
आरसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा —
“4 जून 2025 को हमारा दिल टूट गया था। हमने आरसीबी परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारे शहर, समुदाय और टीम का हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी। हालांकि कोई भी मदद उनकी कमी पूरी नहीं कर सकती, लेकिन हम सम्मान के तौर पर उनके परिवारों को 25 लाख रुपये की सहायता दे रहे हैं।”
आरसीबी के इस कदम की खेल जगत और प्रशंसकों में सराहना हो रही है।
Comments are closed.