Raid 2 में वाणी कपूर क्यों बनीं लीड? अजय देवगन ने किया खुलासा - News On Radar India
News around you

Raid 2 में वाणी कपूर क्यों बनीं लीड? अजय देवगन ने किया खुलासा

िल्म के ट्रेलर के बाद उठे सवालों पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, बताया इलियाना की जगह वाणी को लेने का कारण….

104

नई दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर ‘Raid 2’ में आयकर अधिकारी के किरदार में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के मन में एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ – पहली फिल्म में नजर आईं इलियाना डी क्रूज को इस बार रिप्लेस क्यों किया गया? और उनकी जगह वाणी कपूर को क्यों लिया गया?

इस सवाल का जवाब अब खुद अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया है। अजय ने कहा कि Raid 2 की कहानी पिछली फिल्म से काफी अलग है और इसका बैकड्रॉप, सिचुएशन और इमोशनल सेटअप नया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म में इस बार किरदारों के साथ नए एंगल्स दिखाए जा रहे हैं और इसी के चलते नई अभिनेत्री की जरूरत महसूस की गई। वाणी कपूर का किरदार इस बार थोड़ा मजबूत और ग्राउंडेड है, जो एक नई कहानी को और विश्वसनीयता देता है।

उन्होंने बताया कि इलियाना डी क्रूज के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन Raid 2 की स्क्रिप्ट के लिहाज से फिल्म को एक फ्रेश डाइनैमिक की जरूरत थी। वाणी कपूर का अभिनय और उनकी इमेज इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठी, इसलिए उन्हें कास्ट किया गया।

वाणी कपूर को इस फिल्म में एक जिम्मेदार और सशक्त महिला की भूमिका में दिखाया जाएगा जो अजय देवगन के किरदार को भावनात्मक रूप से सपोर्ट करती है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है।

यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसमें एक बार फिर से पावर, करप्शन और सिस्टम के खिलाफ जंग देखने को मिलेगी। Raid 2 के निर्देशक राजकुमार गुप्ता हैं और यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दर्शक अब फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वाणी कपूर इस किरदार में खुद को कितनी मजबूती से साबित कर पाती हैं

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group