Russia-India: दिसंबर में भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी से मुलाकात तय - News On Radar India
News around you

Russia-India: दिसंबर में भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी से मुलाकात तय

क्रेमलिन ने पुतिन की भारत यात्रा पर लगाई मुहर, मोदी से मुलाकात 1 सितंबर को….

14

Putin India visit 2025, Putin Modi meeting SCO, India Russia relations, SCO summit China 2025, Putin December India trip, India Russia strategic partnershipमॉस्को (वर्ल्ड डेस्क) – रूस और भारत के रिश्तों में बड़ी कूटनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में भारत का दौरा करेंगे। इससे पहले, पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात 31 अगस्त से 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के इतर होगी।

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को कहा, “1 सितंबर को एससीओ प्लस बैठक के तुरंत बाद राष्ट्रपति पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। यह इस साल दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी, हालांकि वे लगातार फोन पर संपर्क में रहे हैं।”

रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा

उशाकोव ने बताया कि भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी है। दिसंबर 2010 में हुई इस महत्वपूर्ण घोषणा की 15वीं वर्षगांठ इस साल पूरी हो रही है। इस मुलाकात में दोनों नेता दिसंबर में होने वाली पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे।

वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का न्योता

कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भारत आने का न्योता दिया था। इस निमंत्रण को पुतिन ने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने भी मॉस्को में पुतिन को भारत आने का निमंत्रण सौंपा था।

भारत-रूस रिश्तों पर अमेरिकी टैरिफ का असर

खबरों के अनुसार, हाल ही में अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर भारत पर 50% टैरिफ लगाया था। इसे लेकर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत भी की थी। अब दोनों नेता ऊर्जा सहयोग, व्यापार और सामरिक साझेदारी पर गहन चर्चा करेंगे।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group