पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए - News On Radar India
News around you

पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए

देश में सबसे ऊंचा 401 रुपये प्रति क्विंटल दर तय....

19

Punjab government releases 679.37 crore for sugarcane farmers agriculture news

चंडीगढ़, पंजाब: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वर्ष 2024–25 के पेराई सीजन के लिए 679.37 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस फैसले से पूरे राज्य के 18,771 किसान लाभान्वित होंगे।

सरकार ने देश में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल की खरीद दर भी घोषित की है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 9 सहकारी गन्ना मिलों ने इस सीजन में कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की।

कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये में से अब तक 87% भुगतान किसानों को दिया जा चुका है। बाकी 100.49 करोड़ रुपये की अदायगी भी केंद्रीय सहायता मिलने के बाद जल्द ही पूरी कर दी जाएगी।

हरपाल सिंह चीमा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 9 सहकारी मिलों के बकाया भुगतान समय पर क्लियर कर दिए गए हैं:

  • अजनाला: 10 मार्च तक

  • बटाला: 18 मार्च तक

  • भोगपुर: 27 मार्च तक

  • बुढ़ेवाल: 13 मार्च तक

  • फाजिल्का: 1 मार्च तक

  • गुरदासपुर: 25 मार्च तक

  • मोरिंडा: 30 मार्च तक

  • नवांशहर: 31 मार्च तक

  • नकोदर: 22 फरवरी तक

वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और उनकी वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। AAP सरकार गन्ना उत्पादकों के मान-सम्मान और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group