पंजाब सरकार को GST में हुआ 1 लाख करोड़ रूपये का नुकसान - News On Radar India
News around you

पंजाब सरकार को GST में हुआ 1 लाख करोड़ रूपये का नुकसान

केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपये की मांग – हरपाल चीमा का आरोप

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा – केंद्र सरकार ने रोकी हुई है पंजाब की GST और RDF की बड़ी राशि, राज्य को हो रहा भारी घाटा…..

11

Punjab GST lossचंडीगढ़-पंजाब : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने केंद्र की भाजपा सरकार से पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की मांग की है। वित्त मंत्री चीमा ने आरोप लगाते हुए खा है कि जब से GST सिस्टम कानून लागू हुआ है तब से पंजाब को बड़े वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है। पंजाब को GST लागू करने से अभी तक 1 लाख 11045 करोड़ रूपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है।

चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार GST सिस्टम में बार-बार संशोधन करती है लेकिन आज तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची। इससे राज्य सरकारों को राजस्व घाटा हो रहा है और केंद्र इस घाटे की भरपाई से पीछे हट रही है।

वित्त मंत्री चीमा ने आरोप लगाया है कि देश में टैक्स भरने वाले नागरिकों को भी बहुत परेशान किया जा रहा है और देश की वित्तीय प्रणाली को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्य केंद्र सरकार के फैसलों से प्रभावित हो रहे हैं लेकिन उनकी मुआवज़ा राशि नहीं दी जा रही।

उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को हुई कंपनसेशन सेस की मीटिंग में बताया गया कि जो लोन राज्यों को मिला था, उसकी समाप्ति तिथि 31 अक्तूबर को है।

पंजाब का लगभग 50,000 करोड़ रूपये GST बकाया केंद्र के पास है। इसके अलावा 8 करोड़ रूपये RDF फंड और 1 करोड़ रूपये सड़क विकास फंड भी रोका हुआ है।

चीमा ने दोहराया कि केंद्र सरकार को तुरंत पंजाब सरकार का 60 हजार करोड़ जारी करना चाहिए ताकि राज्य की वित्तीय स्थिति सुधारी जा सके।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group