अमृतसर बाढ़: अचानक बिगड़ी बुजुर्ग की हालत… फिर सेना ने किया ऐसा काम कि सब हैरान
सांप के डसने के बाद जवानों ने पीठ पर उठाकर बचाई जान….
अमृतसर (पंजाब): पंजाब में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हजारों गांव पानी में डूबे हुए हैं और अब जहरीले सांप व मगरमच्छ का खतरा भी सामने आने लगा है। इसी बीच अमृतसर के गांव गोनेवाला में एक घटना ने सभी को चौंका दिया। करीब 60 साल के बुजुर्ग को अचानक सांप ने डस लिया और शरीर में जहर तेजी से फैलने लगा। हालत लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए बुजुर्ग की जान बचा ली।
सेना की पैंथर्स डिवीजन को जैसे ही जानकारी मिली, एक टीम तुरंत गांव पहुंची। पानी इतना भरा हुआ था कि नाव घर तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में एक जवान ने बिना परवाह किए अर्धमूर्छित बुजुर्ग को अपनी पीठ पर उठाया और पानी के बीच से गुजरते हुए नाव तक ले आया। इसके बाद बुजुर्ग को एंबुलेंस में फर्स्ट एड दिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ग्रस्त गांवों में सांप और मगरमच्छ दिखने लगे हैं जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं, इस आपदा के बीच पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सीमा पार से झूठे मैसेज और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं जिनमें बांध टूटने और तबाही जैसी फर्जी तस्वीरें साझा की जा रही हैं। इसका मकसद पंजाब के लोगों में डर फैलाना है।
बीएसएफ और प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि ये सभी संदेश पूरी तरह झूठे हैं। अफसरों ने अपील की है कि लोग केवल पंजाब सरकार और सेना से मिलने वाली आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। लुधियाना के डीसी ने साफ चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर की यह घटना साफ दिखाती है कि बाढ़ केवल पानी से तबाही नहीं लाती बल्कि जहरीले जीव-जंतु और झूठी खबरें भी लोगों के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। हालांकि सेना की बहादुरी और प्रशासन की तत्परता से हालात पर लगातार काबू पाया जा रहा है और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है