प्रेम बहुत की अलौंकिक और पवितर चीज हैः संत स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी महाराज
मोहाली: फेस-5 स्थित श्री हरि मंदिर संकीर्तन सभा, मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडी। इस दौरान श्रीमद भागवत कथा के दौरान श्रद्वालुओं को कथा का श्रवण करवाते हुए श्रीमद भागवत कथा व्यास श्री नगली दरबार के संत स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी महाराज ने कहा कि प्रेम एक बहुत की अलौकिक और पवितर चीज है, जिसकी कमी के कारण हमारा दैनिक जीवन सार्थक नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रेम की कमी के कारण बच्चों में खुशी नहीं होती, भाईचारे में एकता नहीं व आपसी भाईचारा भी नहीं होता है। जबकि इसके बाद श्रीमद भागवत कथा में आए हुए अतिथिगणों को कथा व्यास और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत करने के लिए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू, श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलका भाजपा पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष शर्मा, फेस 10 मंदिर दुर्गा मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा मोहाली के मौजूदा प्रधान एसपी रिटायर्ड वीक वेद विद समूची टीम, भाजपा युवा नेता सहबी आनंद ने पहुंच कर कथा ब्याज से आशीर्वाद लिया ।इस दौरान श्रद्वालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के अटूट भंडारे, प्रसाद कालंगर लगाया गया। इस दौरान फेस-5 स्थित श्री हरि मंदिर संकीर्तन सभा रजिस्टर्ड मोहाली मौजूदा प्रधान महेश चन्द्र मनन और उनकी समूची टीम जिसमें सचिव सुरेन्द्र सचदेवा,उपसचिव किशोरी लाल,कोषाध्यक्ष राम अवतार शर्मा,मैंबर सुखराम धीमान,राजकुमार गुप्ता,बलराम धनवान,किशन कुमार शर्मा,चंदन सिंह, हंसराज खुराना,राकेश सोंदी, शिव कुमार राणा,अरूण शर्मा, विजय शर्मा ने बताया कि म्ंादिर में आने वाले श्रद्वालुओं के पूजा-पाठ व आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उचित व्यवास्थ करवाना कमेटी पदाधिकारियों का कर्तव्य है, जिसको लेकर उनका
यही प्रयास रहा है कि कभी किसी भी श्रद्वालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। इस मौके पर मंदिर की महिला सकीर्तन मंडल अध्यक्ष राजबाला,कोषाध्यक्ष सुभाष सचदेवा,राज खुराना, शुभ मनन,चंचल रानी,वीना चौपडा,रीत शर्मा, पंडित शंकर शास्तरी समूची टीम और सुनीता रानी के अलावा भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने हिस्सा लिया और श्रीमद भागवत कथा का खूब आनंद माना। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के सातों दिन के यजमान के तौर पर सेवा कार्य मैडम मीनू तायल और सुशील तायल परिवार की ओर से निभाई जा रही है। (मोहाली से विजय पाल की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.