PBKS बनाम RCB: आज नया चैंपियन मिलेगा
बेंगलुरु चौथी बार फाइनल में, पंजाब की दूसरी एंट्री; रोमांचक टक्कर की उम्मीद…..
अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में आज एक खास दिन है, क्योंकि तीन साल बाद टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है जबकि PBKS दूसरी बार खिताबी जंग खेलेगी।
बेंगलुरु की टीम ने अब तक खिताब नहीं जीता है, जबकि पंजाब भी 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है और उसका भी पहला खिताब पाने का सपना है। इस बार दोनों टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में आकर अपने विरोधियों को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया।
RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है जबकि पंजाब की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं। बेंगलुरु के पास विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, वहीं पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और अर्शदीप सिंह जैसे सितारे खेलेंगे।
फैंस की निगाहें खास तौर पर विराट कोहली पर रहेंगी, जिनके बल्ले से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है। साथ ही शिखर धवन भी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेंगे।
दोनों ही टीमों की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप बेहद मजबूत मानी जा रही है, जिससे मुकाबला काफी टक्कर का होने की संभावना है। इस मैच के बाद आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा, जिससे फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।
स्टेडियम में टिकट्स की भारी मांग है और टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी करोड़ों की संख्या में लोग यह मुकाबला देखेंगे। कौन बनेगा चैंपियन, यह कुछ घंटों में तय होगा लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस इस ऐतिहासिक रात के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Comments are closed.