राजिंद्रा हॉस्पिटल में हड़कंप... आखिर नवजात का सिर अस्पताल परिसर में कैसे पहुंचा? - News On Radar India
News around you

राजिंद्रा हॉस्पिटल में हड़कंप… आखिर नवजात का सिर अस्पताल परिसर में कैसे पहुंचा?

फॉरेंसिक जांच जारी…

2

Patiala hospital news Rajindra Hospital incident newborn head found Patiala dog carrying baby head Punjab shocking news Patiala hospital caseपटियाला (Punjab News):
पंजाब के पटियाला स्थित राजिंद्रा अस्पताल में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वार्ड नंबर 4 के पास एक कुत्ता अपने मुंह में नवजात बच्चे का सिर लेकर घूमता हुआ दिखाई दिया। यह भयावह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।

जैसे ही घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली, तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। नवजात के सिर को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंप दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

घटना की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन को सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल प्रशासन का बयान

राजिंद्रा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में जन्मे सभी नवजात वार्ड में सुरक्षित मौजूद हैं और अस्पताल से कोई बच्चा लापता नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में तीन बच्चों की मौत हुई थी और उनके शव पूरे दस्तावेजी प्रक्रिया के बाद परिवार को सौंप दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला अस्पताल से संबंधित नहीं लग रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसी ने बाहर से नवजात के अवशेष अस्पताल परिसर में फेंके हैं।

पुलिस जांच जारी

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है। अब यह जांच की जा रही है कि नवजात का सिर अस्पताल परिसर में कैसे आया और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

इस घटना ने न सिर्फ पटियाला बल्कि पूरे पंजाब में सनसनी फैला दी है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group