समाजवादी सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे: ओमप्रकाश राजभर - News On Radar India
News around you

समाजवादी सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे: ओमप्रकाश राजभर

अखिलेश यादव भाजपा की सरकार में दंगे न होने से परेशान है

223

गाज़ियाबाद  :भारतीय सोहेल समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर आज व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में गाजियाबाद पहुंचे। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर तंज कसते हुए कहा अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दंगे न होने से परेशान है, समाजवादी सरकार में रोज कर्फ्यू लगता था और दंगे होते थे।

अपराधी यदि गोली चलाएंगे तो एनकाउंटर तो होगा ही। वही माफिया की मजार पर फातिहा पढ़ने के बृजेश पाठक के बयान पर सहमति जताई।

राहुल गांधी जिस तरीके के बयान बाहर विदेशों में दे रहे हैं वैसे ही उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव संत और अपराधी पर बयान बाजी कर रहे हैं। जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव और विपक्षी पार्टियों के बयान बाजी पर कहा अखिलेश मायावती और कांग्रेस कई बार सरकार में रह चुके हैं तो अपनी सरकार में जाति का जनगणना क्यों नहीं करा ली अब भीख क्यों मांग रहे हैं।

गाज़ियाबाद के जूस में यूरिन विवाद पर उन्होंने कहा कि वो इसकी निंदा करते हैं। बाबा की सरकार द्वारा बुलडोज़र चलाये जाने के मामले में उन्होंने सरकार का बचाव किया और कहा कि बुलडोज़र अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण पर चल रहा है।

Comments are closed.