NZ के तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक - News On Radar India
News around you

NZ के तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में 601/3, 476 रन की बढ़त

41

हरारे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी का तूफान खड़ा कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए हैं और 476 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने शतक जड़े। कॉन्वे ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, निकोल्स ने नाबाद 145 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने तेजतर्रार 120 रनों की पारी खेली।

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 125 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके जवाब में कीवी टीम ने बिना किसी दबाव के दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की। तीनों शतकीय पारियों की बदौलत स्कोर तेजी से बढ़ा और जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर नजर आए।

रचिन और निकोल्स के बीच हुई 210 रनों की नाबाद साझेदारी ने न्यूजीलैंड की स्थिति और भी मजबूत कर दी। कीवी कप्तान टॉम लैथम ने संकेत दिए हैं कि टीम तीसरे दिन सुबह जल्दी घोषणा कर सकती है, ताकि जिम्बाब्वे को फॉलो-ऑन देकर जल्द मैच खत्म करने का मौका मिले। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद कठिन रहा। उनके मुख्य तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग निकालने में सफल रहे, लेकिन बाद में पिच पूरी तरह बल्लेबाजों के अनुकूल हो गई। स्पिनर्स भी रन रोकने में नाकाम रहे।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूजीलैंड अब मैच को एकतरफा बनाने की स्थिति में है। अगर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फिर विफल रही, तो यह मुकाबला चौथे दिन ही खत्म हो सकता है। कॉन्वे, निकोल्स और रचिन की पारियों ने न सिर्फ टीम को बढ़त दिलाई, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स से पहले उनकी फॉर्म को लेकर टीम मैनेजमेंट को भी भरोसा दिया है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group