NACDAC Infrastructure IPO लिस्टेड 90% प्रीमियम पर
बीएसई पर शानदार लिस्टिंग, 2200 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
नई दिल्ली: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की आज बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड 35 रुपए के मुकाबले 90% प्रीमियम पर 66.50 रुपए पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद से शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।
इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट के इतिहास में सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया है। तीन दिन में इस आईपीओ को करीब 2200 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला, जो कि एक अभूतपूर्व आंकड़ा है। आईपीओ 17 से 19 दिसंबर तक खुला था और इसने निवेशकों का ध्यान बखूबी खींचा।
आईपीओ प्राइस बैंड: 33 से 35 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 4,000 शेयरों का
कंपनी ने 7.28 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां प्राप्त की।
आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से में 2,635.49 गुना, रिटेल निवेशकों के हिस्से में 2,503.67 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से में 236.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक प्रमुख निर्माण कंपनी है जो मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह कंपनी 2012 में स्थापित हुई थी और उत्तराखंड पेय जल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ रजिस्टर्ड है। कंपनी अब तक 45 परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। इसके अलावा, यह सरकारी एजेंसियों और निजी कंपनियों के लिए भी निर्माण कार्य करती है और भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी कर चुकी है।
Comments are closed.