मुंबई: ’14 आतंकी भारत में घुसे, 34 गाड़ियों में लगाए बम’—पुलिस को मिला
News around you

मुंबई : ’14 आतंकी भारत में घुसे, 34 गाड़ियों में लगाए बम’—पुलिस को मिला व्हाट्सएप मैसेज

लश्कर-ए-जिहादी संगठन का नाम आया सामने,...

13

मुंबई: गणेशोत्सव और अनंत चतुर्दशी से ठीक पहले मुंबई पुलिस को एक सनसनीखेज धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर आए एक संदेश में दावा किया गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं और मुंबई में 34 गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं।

धमकी भरे संदेश में यह भी लिखा था कि विस्फोट में 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। संदेश में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का जिक्र किया गया है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह संदेश कहां से और किसने भेजा, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों की टीम मिलकर इस धमकी के हर पहलू की पड़ताल कर रही है।

पिछली धमकी का मामला
गौरतलब है कि पिछले महीने भी मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने कॉल करने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की थी, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

इस बार की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि त्योहारों के सीजन में मुंबई में भीड़भाड़ ज्यादा रहती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group