Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने फिर दोहराया ‘वोकल फॉर लोकल’, आत्मनिर्भर भारत का मंत्र
देशभर में गणेश उत्सव और त्योहारों के बीच पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया....
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में प्राकृतिक आपदाओं और हाल ही में हुई बाढ़ एवं भूस्खलन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने देशवासियों से वोकल फॉर लोकल अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
स्वदेशी अपनाने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले त्योहारों में उपहार, पहनावा, सजावट और रौशनी सभी भारत में बने सामान से हो। उन्होंने जोर देकर कहा, “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है” और इसे जीवन की हर जरूरत में अपनाने की बात कही।
स्वच्छता और त्योहार
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि खुशियों के बीच स्वच्छता पर जोर देना जरूरी है, क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद और बढ़ जाता है।
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने संदेश भेजते रहने और सुझाव साझा करने की अपील की।
Comments are closed.