Learning Paths School की ओजस्वी ठाकुर ने जर्मनी में निशानेबाजी का जूनियर वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर – News On Radar India
News around you

Learning Paths School की ओजस्वी ठाकुर ने जर्मनी में निशानेबाजी का जूनियर वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर

चंडीगढ़: लर्निंग पाथ्स स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा ओजस्वी ठाकुर ने जर्मनी के सुहल में आयोजित प्रतिष्ठित आईएसएसएफ- जूनियर वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश और स्कूल का नाम रोशन किया है। विश्व भर के श्रेष्ठ युवा निशानेबाजों के साथ मुकाबला करते हुए ओजस्वी ने असाधारण कौशल, एकाग्रता और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

रोबिन अग्रवाल, डायरेक्टर, लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने कहा कि ओजस्वी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि न केवल उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के मूल्यों की भी एक सशक्त झलक है। उन्होंने ओजस्वी और उसके परिवार को इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

You might also like

Comments are closed.