कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
फायरिंग में एक JCO घायल, सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी....
कुलगाम | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। यह मुठभेड़ गुड्डर जंगल इलाके में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए ऑपरेशन में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
फायरिंग में एक अफसर (जूनियर कमीशन अधिकारी) घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) शामिल हैं। दोनों ओर से तेज गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पा लिया है।
भारतीय सेना ने बताया कि इस अभियान के दौरान एक आतंकी ढेर किया गया है और इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है। स्थानीय लोगों को सुरक्षा कारणों से क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.