खडूर साहिब में बारिश से डूबे 11 और 9 साल के दो मासूम, बच्चों की मौत
हरिके पत्तन के गांव बुर्ज देवा सिंह में बारिश के पानी से भरे गड्ढों में गिरने से हुई बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम…..
खडूर साहिब, पंजाब – पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। खडूर साहिब के हरिके पत्तन क्षेत्र के गांव बुर्ज देवा सिंह में बारिश के पानी से भरे गड्ढों में गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों बच्चे मजदूर परिवारों से संबंधित थे, और इस हादसे से इलाके में मातम का माहौल छा गया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ (11) पुत्र गुरप्रीत सिंह और प्रिंसदीप सिंह उर्फ प्रिंस (9) पुत्र निशान सिंह के रूप में हुई है। दोनों बच्चों के परिवार गांव बुर्ज पूहला से हैं।
जानकारी के अनुसार, पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गांव बुर्ज देवा सिंह में एक किसान ने धार्मिक संस्था से जुड़े घोड़ों के लिए बच्चों को खेतों में भेजा था। बच्चों ने खेत में घोड़ों को चराने के दौरान बारिश से भरे 6–7 फीट गहरे गड्ढों में गिर गए। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
मासूम प्रभ एक निजी स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र था, जबकि प्रिंस गांव के सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता था। प्रभदीप सिंह के पिता कुछ समय पहले निधन हो चुके थे।
गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।