कानपुर: प्रेम विवाद में कार चालक ऋषिकेश की हत्या, हाथ काट कर डांस करते बनाए वीडियो
आरोपी ने पुलिस को रूह कंपाने वाला कबूलनामा दिया....
कानपुर: कानपुर जिले में कार चालक ऋषिकेश (22) की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी प्रेम विवाद के चलते हत्या के बाद शव को बिना नंबर के ई-रिक्शे में ले जाकर गंगा में फेंकने का विवरण भी सामने आया।
हत्या की वारदात
मुख्य आरोपी पवन ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश ने उसकी बहन के साथ अनुचित व्यवहार किया।
गुस्से में पवन ने ऋषिकेश का बायां हाथ काट दिया और शराब पीते हुए डांस किया।
इसके बाद आरोपी और उनके साथी उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटते रहे।
शव को ठिकाने लगाने की योजना
आरोपियों ने शव के सिर और धड़ को अलग-अलग बोरियों में भरकर जाजमऊ गंगापुल से नीचे फेंका।
पुलिस और ऑपरेशन त्रिनेत्र की नजर से बचने के लिए बिना नंबर वाले ई-रिक्शे का इस्तेमाल किया गया।
शव ठिकाने लगाने के दौरान पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया गया।
पुलिस कार्रवाई और फरार आरोपी
चकेरी पुलिस ने मुख्य आरोपियों पवन मल्लाह, बॉबी मल्लाह, मोगली, निखिल, आकाश और रिशू वर्मा को गिरफ्तार किया।
अब भी चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले की जांच में पता चला कि ऋषिकेश की मृत्युदंड की साजिश उसके प्रेम संबंध और दोस्ती में धोखे की वजह से रची गई थी।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
ऋषिकेश और मुख्य आरोपी के बीच पहले भी झगड़े और अपराध के मामले दर्ज थे।
आरोपी पवन मल्लाह और साथी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं।
Comments are closed.