JJP-ASP गठबंधन ने युवाओं को दी प्राथमिकता, 35 से अधिक युवाओं को टिकट - News On Radar India
News around you

JJP-ASP गठबंधन ने युवाओं को दी प्राथमिकता, 35 से अधिक युवाओं को टिकट

175

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने 85 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें JJP के 69 और ASP के 16 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। इस गठबंधन ने 35 से अधिक युवाओं को टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, गठबंधन ने 8 महिला उम्मीदवारों को भी मौका दिया है।

उम्मीदवारों के चयन में गठबंधन ने अपने मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विशेष तवज्जो दी है। कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को भी गठबंधन का समर्थन मिला है, जिनमें रानियां से चौधरी रणजीत सिंह, महम से शमशेर खरकड़ा और पुंडरी से सज्जन ढुल शामिल हैं।

You might also like

Comments are closed.