जन कल्याण सेवा समिति, जुझार नगर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं भंडारा संपन्न
मोहाली: स्थानीय क्षेत्र के जुझार नगर में हिमाचल केऔर लोकल निवासियों द्वारा पिछले एक हफ्ते से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इसका रविवार, 11 फरवरी के दिन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
4 फ़रवरी को प्रातः कलश यात्रा के उपरांत भजन , हवन, कथा प्रवचन (दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक) रोज़ाना किया गया। कथा प्रवचन हिमाचाल के प्रसिद्ध त्रिलोक नाथ गोस्वामी ने किया तथा उनके साथियों ने भजन गा कर लोगों को मंत्र मुगध कर दिया।
रविवार, तिथि 11 फरवरी को स्थानीय निवासियों, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सनातन धर्मशाला जुझार नगर में भागवत कथा में भजनों पर भक्त खूब झूमें |
श्री जगदेव पटियाल, प्रधान हिमाचली जनहित महासभा, पंजाब और आल इंडिया हिमाचली एसोसिएशन दिल्ली से श्री राजेश ठाकुर,
मानवता फाउंडेशन, चंडीगढ़, के सन्नी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए |
समिति के सभी सदस्यों जिनमे प्रधान सचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रमुख थे। समिति ने सब अतिथियों और मेहमानों का अपने श्री मद भागवत के प्रतीक चिन्ह, ट्रॉफी आदि से सम्मानित किया |सनातन धर्मशाला जुझार नगर के प्रांगण में जन कल्याण सेवा समिति, जुझार नगर के प्रधान और मुख्य कार्य कर्ताओं ने इस का सफल आयोजन किया।
प्रमुख टीवी चैनल पत्रकार नीलम ठाकुर एवम भास्कर ऑनलाइन के रोशनलाल शर्मा ने इस सारे सफल आयोजन को अपने कैमरे में क़ैद किया |
Comments are closed.