जयपुर–रींगस हाइवे होगा चौड़ा, खाटूश्याम रींग रोड बनेगी NH-52 से जुड़ाव की कड़ी
जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रदेशवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं देने के लिए तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करना शुरू कर दिया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी।
जयपुर से रींगस फोर लेन से सिक्स लेन तक चौड़ीकरण
जयपुर–रींगस मार्ग को फोर लेन से सिक्स लेन में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है। इस मार्ग पर भारी यातायात को देखते हुए चौड़ीकरण से वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा समय में भी कमी आएगी।
खाटूश्यामजी रींग रोड का निर्माण, पैदल पथवे के साथ
आस्था और श्रद्धा के प्रमुख केंद्र खाटूश्यामजी को आधुनिक सड़क सुविधाओं से जोड़ने के लिए NHAI NH-52 पर रींग रोड का निर्माण करेगा। इस रींग रोड के साथ पथवे (Pathway) भी बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पैदल यात्रा कर सकें।
दौसा–मनोहरपुर रोड का टू लेन से फोर लेन में विस्तार
दौसा से मनोहरपुर के बीच वर्तमान टू लेन सड़क
Comments are closed.