बहन और दोस्त संग 14 लाख में पेपर खरीदा, खुद फेल हुई पर परिचित बन गया थानेदार
जयपुर: राजस्थान की सबसे चर्चित SI भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक कांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात महिला कॉन्स्टेबल को आज दोपहर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम राधिका सिंह (31) है, जो मूल रूप से मोती विहार, पांच्यावाला करणी विहार निवासी है।
कहानी की परतें खुलती गईं और पुलिस की जांच ने चौंकाने वाले राज सामने रख दिए। राधिका सिंह ने लीक हुआ पेपर पढ़कर लिखित परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन इंटरव्यू में मनचाहे अंक नहीं ला सकी। अंतिम चरण में उसका एसआई बनने का सपना अधूरा रह गया।
लीक पेपर से लिखित पास, इंटरव्यू में फेल:
एडीजी (ATS व SOG) वी.के. सिंह के मुताबिक, आरोपी महिला कॉन्स्टेबल राधिका सिंह ने हिन्दी विषय में 153.76 और सामान्य ज्ञान में 163.48 अंक हासिल किए। कुल मिलाकर उसने 317.24 अंक प्राप्त किए थे। ये अंक लिखित परीक्षा पास करने के लिए पर्याप्त थे। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—इंटरव्यू में निर्धारित अंक नहीं मिलने से चयन नहीं हो सका।
Comments are closed.