IRS अधिकारी पर CBI की कार्रवाई भ्रष्टाचार मामले में..
News around you

IRS अधिकारी पर CBI का शिकंजा कसता

चार घंटे की गुप्त रिकॉर्डिंग में रिश्वत की बातचीत उजागर, CBI ने FIR में दर्ज किया ऑडियो।…..

77

चंडीगढ़ : में एक IRS अधिकारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे इस अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने अब बड़ा सबूत पेश किया है। सीबीआई ने 30 मई को एक गुप्त ऑपरेशन के दौरान चार घंटे लंबी बातचीत को रिकॉर्ड किया, जिसमें IRS अधिकारी संजीव सिंघल, उनके बिजनेस पार्टनर सनम कपूर, कोटक और एक वकील शामिल थे। यह बातचीत अब जांच का अहम हिस्सा बन चुकी है और FIR में बाकायदा इस ऑडियो का उल्लेख किया गया है।

CBI सूत्रों के मुताबिक, संजीव सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही बिजनेस पार्टनर और ला पिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के मालिक सनम कपूर से रिश्वत की मांग की थी। सिंघल पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है, जिसमें उन्होंने कुछ कानूनी कार्रवाइयों के नाम पर कपूर से पैसे ऐंठने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम को सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया और चार घंटे की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया।

ऑडियो में कथित तौर पर यह सामने आया है कि सिंघल किस तरह से सनम कपूर पर दबाव बना रहे थे और किस भाषा में रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिकॉर्डिंग में वकील और अन्य शामिल लोगों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

CBI ने इस ऑडियो को अपनी FIR में सबूत के तौर पर शामिल कर लिया है और अब आगे की जांच इसी आधार पर तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सिंघल सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा सकती है।

इस खुलासे से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि IRS अधिकारी का नाम किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में आना सेवा नियमों का उल्लंघन माना जाता है और इसका असर उनकी नौकरी पर भी पड़ सकता है।

इस मामले ने सरकारी अधिकारियों और उनके कारोबारी संबंधों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि सीबीआई की जांच क्या नया मोड़ लेती है और आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group