HPSC परीक्षा में गड़बड़ी? 15 सवालों पर बवाल
PhD और NET पास उम्मीदवारों ने सवालों को बताया गलत, कांग्रेस ने जांच की उठाई मांग…….
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ज्योलॉजी विषय की परीक्षा एक बड़े विवाद के घेरे में आ गई है। परीक्षा में शामिल हुए NET और PhD धारक कई उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि पेपर में कम से कम 15 सवाल ऐसे थे, जो या तो पूरी तरह से गलत थे या फिर उनके उत्तर विकल्पों में मौजूद ही नहीं थे।
उम्मीदवारों का कहना है कि जिन प्रश्नों में गड़बड़ियां थीं, वे विषय के बेसिक कॉन्सेप्ट से जुड़ी थीं, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि या तो पेपर गलत तरीके से तैयार किया गया या जानबूझकर छात्रों को भ्रमित करने की कोशिश की गई।
इस मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने HPSC की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि आयोग की निष्पक्षता पर पहले भी कई बार उंगली उठ चुकी है।
उम्मीदवारों ने आयोग से यह भी मांग की है कि इन सवालों को लेकर प्रश्नपत्र की समीक्षा कराई जाए, और यदि गड़बड़ी साबित होती है तो कटऑफ निर्धारण में सुधार किया जाए या पूरा पेपर ही रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाई जाए।
HPSC की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आयोग ने शिकायतों को संज्ञान में ले लिया है और एक विशेषज्ञ समिति को प्रश्नपत्र की जांच का निर्देश दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में HPSC की कई परीक्षाओं को लेकर विवाद खड़े हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर इस प्रकार का मामला सामने आना, आयोग की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।