गुरदासपुर: पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दिलाया भरोसा - News On Radar India
News around you

गुरदासपुर: पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दिलाया भरोसा

किसानों ने मुआवज़ा सीधे खाते में डालने की मांग की....

15

गुरदासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। किसानों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि मुआवज़ा राशि सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना के तहत भेजी जाए। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगी।

गुरदासपुर के तिबरी कैंटोनमेंट में आयोजित बैठक में 19 किसानों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इस मौके पर पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, पार्टी नेता तरुण चुघ और अश्विनी शर्मा भी मौजूद रहे। नेताओं ने माना कि किसानों की यह मांग पूरी तरह जायज़ और व्यावहारिक है।

हालाँकि, सरकार के लिए DBT लागू करना आसान नहीं है क्योंकि कई किसानों के पास बैंक खाते नहीं हैं और वे डिजिटल प्रक्रिया से अनजान हैं। इस वजह से राहत राशि सीधे खातों में डालना बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

बैठक में किसानों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएँ भी पीएम के सामने रखीं। हल्ला चैय्या गाँव की मीनू बाला ने कहा कि कई कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए हैं और परिवारों को तुरंत राहत की आवश्यकता है। धिंडा गाँव के सरपंच राजिंदर सिंह ने बताया कि 2020 में सुरक्षा कारणों से बनाए गए बाँध की वजह से इस बार बाढ़ का पानी पाकिस्तान न जाकर पंजाब के खेतों में भर गया, जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं।

तेतरके गाँव के किसान बक्शीश सिंह ने बताया कि उनके खेतों में इतनी सिल्ट जम गई है कि अगले दो-तीन साल तक गेहूँ और धान की खेती संभव नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में पहले से कर्ज़ में डूबे किसान बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वहीं, खोकड़ राजपूताना गाँव के रछपाल सिंह ने दावा किया कि बाढ़ से इलाके के स्कूल और डिस्पेंसरी भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस पर पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि इनकी मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

गुरदासपुर भाजपा अध्यक्ष बघेल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group