गूगल मैप ने बंद रास्ते पर पहुंचा दिया, बनास नदी में बह गई वैन; चार लापता, पांच बचाए गए
चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप की गलत जानकारी से बड़ा हादसा, नदी में बह गई वैन, रेस्क्यू जारी....
चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गूगल मैप की गलत मार्गदर्शन से एक बड़ा हादसा हुआ। अपने घर लौट रहे एक परिवार की वैन तीन साल से बंद पड़ी सोमी-उपरेडा पुलिया पर पहुंच गई, जो अचानक गड्ढे में फंसने के बाद बनास नदी के तेज बहाव में बह गई। इस घटना में वैन में सवार चार लोग लापता हो गए जबकि पांच लोगों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले में सवाईभोज दर्शन के बाद लौट रहे गाडरी समाज के नौ सदस्य गूगल मैप की मदद से रास्ता खोज रहे थे। वे पहले सांखली मार्ग पर गए जहां रास्ता बंद था, फिर गूगल मैप ने उन्हें बंद पड़ी पुलिया की तरफ मोड़ दिया। चालक ने पुलिया पार करते हुए वैन को उस गड्ढे में उतारा जहां वह फंस गई और बाद में नदी में बह गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने नावों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें मदनलाल, हितेश, लीला, और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। वहीं, चंदा, ममता, खुशी और रूत्वी अभी भी नदी में लापता हैं।
सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू के लिए देर रात तक इंतजार किया, लेकिन अंधेरे के कारण रेस्क्यू अभियान अभी शुरू नहीं हो सका है। एसडीएम राशमी, डिप्टी प्रभु लाल और थाना अधिकारी देवेंद्र देवल भी现场 पर मौजूद हैं।
इस दौरान यह भी सामने आया कि प्रशासन ने मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक के कारण अलर्ट जारी किया था और बंद पड़ी पुलिया के रास्तों को जेसीबी से अवरुद्ध किया था। लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी।
परिवार के कुछ सदस्य रिश्तेदारों के मनाने के बावजूद रात रुकने से इंकार कर लौट रहे थे, जिसकी वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
पुलिस और प्रशासन लापता लोगों की खोज में जुटे हुए हैं और स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।