त्योहारों के सीजन में एयर फोर्स , डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स के लिए विशेष ऑफर्स
आबिद हेयर मास्टर ने पेश किए आकर्षक ऑफर्स
चंडीगढ़:–त्योहारों के शुभावसर पर उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए यहाँ कंपनियों की तरफ से मन लुभावने ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं हेयर सैलून भी इस मामले में पीछे नही है, सेक्टर 31 के विख्यात यूनिसेक्स हेयर सैलून आबिद हेयर मास्टर ने भी त्योहारों को देखते हुए अपने क्लाइंट के लिए विशेष ऑफर्स पेश किए हैं। हेयर ट्रीटमेंट, स्किन ट्रीटमेंट और सभी प्रकार के मेकअप में माहिर आबिद हेयर मास्टर ने एयर फोर्स अधिकारियों-जवानों, डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स और के लिए विशेष ऑफर्स देने की घोषणा की है।
आबिद हेयर मास्टर के ओनर आबिद सलमानी ने बताया कि उनका यह एक यूनिसेक्स सैलून है, यहाँ महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग अलग सेक्शन बनाये गए हैं। सैलून में पुरुषों और महिलाओं के मेकअप से जुड़ी सभी प्रकार की सर्विसेज दी जा रही है। आबिद सलमानी ने आगे बताया कि । वहीं त्योहारों पर भी ऑफर्स दिए जाते है। दीवाली व अन्य त्योहारों के उपलक्ष्य में एयर फोर्स अधिकारियों-जवानों, डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के लिए विशेष ऑफर्स दिए जा रहे हैं, इन्हें 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आबिद सलमानी ने अपने ग्राहकों से वेटिंग से होने से बचने के लिए सैलून के नंबर 0172-5071786 पर कॉल कर प्री अपॉइंटमेंट की सलाह दी है। (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.