फिरोजपुर बचाने जुटे सैकड़ों लोग: हुसैनीवाला पर सतलुज बांध की मजबूती में लगे ग्रामीण
बांध की मरम्मत में जुटे लोग, शहर डूबने से बचाने की कोशिश…..
चंडीगढ़-पंजाब: फिरोजपुर के लोगों को सूचना मिली थी कि सतलुज दरिया पर बना बांध कमजोर है और बांध के दूसरी तरफ 35 फीट गहरा पानी खड़ा है। अगर बांध टूट गया तो पूरा शहर डूब जाएगा। सोमवार सुबह होते ही लोग बांध की मजबूती के लिए हुसैनीवाला बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए।
सैकड़ों लोग शहर और आसपास के गांवों से हुसैनीवाला, दुलचीके, हबीबके और अलीके में जुटकर राहत कार्य में लगे। उन्होंने मिट्टी से भरे प्लास्टिक बैग बांध के साथ-साथ लगाकर बांध की मजबूती बढ़ाने का काम किया। यह पूरी कोशिश फिरोजपुर को बाढ़ से बचाने के मकसद से की जा रही है।
मदन लाल और अशोक कुमार ने बताया कि सतलुज दरिया पर बने इस बांध का टूटना शहर के लिए गंभीर खतरा है। सूचना मिलते ही लोग बिना समय गंवाए राहत कार्य में शामिल हो गए। समाजसेवी संस्थाएं खान-पान की सुविधा देने के लिए लंगर और चाय भी मुहैया करा रही हैं।
वहीं, टापू कालू वाला में 62 में से छह परिवार सरकारी प्राइमरी स्कूल की छत पर रहने को मजबूर हैं। लखविंदर सिंह ने बताया कि उनके साथ चार महिलाएं और तीन बच्चे हैं। खेतों में आठ फीट और सड़कों पर चार फीट पानी खड़ा है। टापू पर बांध पर 65 भैंसें बांधी हुई हैं और एक हजार एकड़ धान व सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। बीएसएफ उन्हें खान-पान की सामग्री पहुंचा रही है।
हुसैनीवाला पर हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं और बांध की मजबूती का काम तेजी से जारी है, ताकि फिरोजपुर को बाढ़ से बचाया जा सके।