Fazilka में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से आई 27 पिस्तौल और 470 कारतूस
Punjab Police ने हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया....
Fazilka, Punjab: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आए हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर/फरीदकोट और SSOC फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 27 अवैध पिस्तौल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार को फाजिल्का के गांव मुहार जमशेर के पास भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक चलाया गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल सिंह मंगली निवासी तेजा रहेला गट्टी नं. 3 और गुरमीत सिंह निवासी गांव मुहार जमशेर थाना सदर फाजिल्का के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया है कि बरामद हथियार पाकिस्तान से एक विदेशी नेटवर्क द्वारा तस्करी कर पंजाब भेजे गए थे। इन हथियारों का इस्तेमाल राज्य में आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाना था। दोनों आरोपी इन्हें अलग-अलग आपराधिक गिरोहों के सदस्यों तक पहुँचाने वाले थे।
पंजाब पुलिस ने बताया कि विदेशी नेटवर्क की कड़ियों और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। साथ ही हथियार सप्लाई चेन और पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।
Comments are closed.