दिल्ली में देह व्यापार का भंडाफोड़: नाबालिग लड़कियों को बचाया गया
News around you

दिल्ली में देह व्यापार का भंडाफोड़: नाबालिग लड़कियों को किया जा रहा था मजबूर

स्वरूप नगर में छापेमारी, 4 महिलाओं को मुक्त कराया, 6 गिरफ्तार....

24

"Delhi human trafficking busted, minor girls rescued"नई दिल्ली : बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की सूचना पर स्वरूप नगर इलाके में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। यहाँ एक महिला अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया।

मौके से पुलिस ने 15 साल की एक किशोरी, 25 साल की गर्भवती महिला और 35 तथा 52 साल की दो महिलाओं को मुक्त कराया। पकड़े गए आरोपियों में तीन ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस के हरेश्वर स्वामी ने बताया कि एनजीओ के ज्योति और शिवम ने पुलिस को सूचना दी कि गली नंबर-3, स्वरूप नगर में नाबालिगों के साथ जबरन देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया।

एनजीओ का शिवम नकली ग्राहक बनकर मौके पर गया और दलाल को 1,000 रुपये ऑनलाइन दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने भारती (50), देवेश यादव (40) और अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा ग्राहक साजिद, अखिलेश और रजनीश भी वहां मौजूद थे।

मुक्त कराई गई लड़कियों ने बताया कि भारी, देवेश और अर्जुन ने उन्हें जबरन देह व्यापार के लिए बुलाया था। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें देह व्यापार का हिसाब-किताब लिखा हुआ है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह रैकेट कब से चल रहा था।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group