चंडीगढ़ में सलाहकार के पद का बदला नाम, अब होंगे मुख्य सचिव
गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में यू.टी. सलाहकार के पद को खत्म कर मुख्य सचिव पद की शुरुआत की, राजीव वर्मा काबिज…
Chandigarh : चंडीगढ़ से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ में यू.टी. (यूनीफाइड टेरिटरी) सलाहकार के पद को खत्म कर दिया है और उसकी जगह मुख्य सचिव का पद सृजित किया है। इस बदलाव के बाद, यू.टी. सलाहकार के पद का नाम बदलकर मुख्य सचिव कर दिया गया है। फिलहाल इस नए पद पर राजीव वर्मा नियुक्त हैं।
इसके अलावा, अन्य प्रदेशों में भी प्रशासनिक पदों के नामों में बदलाव किया गया है, जिसका असर पूरे प्रशासनिक ढांचे पर पड़ेगा।
Comments are closed.