Bigg Boss में नहीं जाएंगे कुनाल कामरा, बोले- मेंटल हॉस्पिटल पसंद है
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा ने शेयर किया कास्टिंग चैट का स्क्रीनशॉट, बिग बॉस पर कसा तंज….
नई दिल्ली : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह है सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’। हाल ही में कुनाल कामरा को बिग बॉस के नए सीजन के लिए कास्टिंग टीम द्वारा अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया।
कुनाल ने ना सिर्फ मना किया बल्कि अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक चुटीली टिप्पणी भी कर दी। उन्होंने कहा कि “मैं बिग बॉस में जाने के बजाय मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच हलचल मच गई। कुछ लोग उनके इस बयान को मजाकिया मान रहे हैं तो कुछ इसे बिग बॉस शो पर सीधा तंज बता रहे हैं।
बिग बॉस, जो हर बार अपने विवादित कंटेंट और दिलचस्प प्रतियोगियों के कारण चर्चा में रहता है, उसमें शामिल होने से इनकार करना किसी सेलेब्रिटी के लिए आम बात नहीं होती। ऐसे में कुनाल का इस तरह से शो को ठुकराना और मजाक उड़ाना, टीवी इंडस्ट्री में नई बहस को जन्म दे सकता है।
कुनाल कामरा पहले भी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने व्यंग्यात्मक कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनका अंदाज हमेशा ही सत्ता से टकराने वाला रहा है। इस बार उन्होंने टीवी की दुनिया की चकाचौंध को भी आड़े हाथों लेते हुए अपने स्टैंड का इजहार किया है।
हालांकि बिग बॉस की टीम या सलमान खान की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि कुनाल कामरा एक बार फिर अपने बयानों से लाइमलाइट में आ गए हैं और उनके फैंस भी इस बात को लेकर काफी एंटरटेन हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि शो की टीम अगला कौन-सा विवादास्पद या चर्चित चेहरा शामिल करती है।
Comments are closed.