बिग बॉस 19: तान्या मित्तल के 3 अटपटे बयान और सोशल मीडिया ट्रोलिंग
News around you

बिग बॉस 19: तान्या मित्तल के 3 अटपटे बयान, सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग

सिर्फ एक एपिसोड में तान्या मित्तल हुईं ट्रोलर्स की पसंदीदा टारगेट

31

‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत से ही शो में विवाद और ड्रामा देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल। एक इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन के तौर पर पहचान बना चुकीं तान्या ने पहले ही एपिसोड में कुछ ऐसे बयान दिए, जो दर्शकों को चौंकाने वाले लगे। उनकी बातों और एटीट्यूड को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है।

शो के दौरान तान्या ने अपनी सिक्योरिटी को लेकर अजीबो-गरीब दावा किया। उन्होंने कहा कि वह चार बॉडीगार्ड्स (PSO) और दो गाड़ियों के काफिले के साथ चलती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की धमकी तो नहीं मिली, लेकिन सिक्योरिटी रखना उनकी आदत और शौक है। तान्या की आलीशान लाइफस्टाइल यहीं नहीं रुकी – वो बिग बॉस हाउस में पूरे 9 सूटकेस लेकर आई हैं ताकि कोई भी कमी महसूस न हो।

इसके बाद एक और बयान ने दर्शकों का ध्यान खींचा। जब प्रणित मोरे से बातचीत हो रही थी, तान्या ने खुद की तुलना बाकी लड़कियों से करते हुए कहा कि उन्होंने बिना अपनी संस्कृति छोड़े और बिना ग्लैमर कम किए यहां तक का सफर तय किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने ‘साड़ी पहनकर ही बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म में एंट्री ली है’, जिसे वह अपनी जीत मानती हैं। इस बयान को कई यूज़र्स ने “नार्सिसिस्टिक” और “खुद को दूसरों से ऊंचा दिखाने वाला” करार दिया।

तीसरा और सबसे ट्रोल होने वाला बयान था – “मुझे बॉस कहकर बुलाओ।” घर में घुसते ही तान्या ने यह डिक्लेयर कर दिया कि वह चाहती हैं कि सभी घरवाले उन्हें ‘बॉस’ कहें। यह बात सुनते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कुछ ने इसे मजाक में लिया, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस और डेल्यूजन बताया। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘उर्वशी रौतेला 2.0’ तक कह डाला।

सोशल मीडिया पर तान्या की आलोचना तेज़ी से बढ़ी। एक यूजर ने लिखा, ये लड़की खुद में ही खोई हुई है,” वहीं दूसरे ने कहा, “सिर्फ एक दिन हुआ और अभी से ही इरिटेट कर रही है।” एक और ने लिखा, “बाकी लड़कियों को नीचा दिखाकर खुद को चमकाने की कोशिश कर रही है। बेहद परेशान करने वाला रवैया है।

बिना किसी टास्क या विवाद में खास भूमिका निभाए ही तान्या मित्तल बिग बॉस हाउस और सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित चेहरा बन गई हैं। भले ही लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे, लेकिन उनकी मौजूदगी शो की टीआरपी बढ़ा रही है – और यही शायद उनका मकसद भी है। अब देखना होगा कि वो इस ट्रोलिंग से उबरती हैं या आने वाले हफ्तों में और विवाद खड़े करती हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Join WhatsApp Group