बठिंडा में चली भाजपा की बयार, सैकड़ो युवाओं ने थामा भाजपा का हाथ
भाजपा की सदस्यता लेकर युवा बोले, मोदी जी को फिर पीएम बनाना है
बठिंडा: बठिंडा लोक सभा हल्के की भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू के समर्थन में शुक्रवार को सैकड़ो युवाओं ने भाजपा का दामन थामा।
भाजपा कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में युवा इकट्ठा हुए और उन्होंने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मलूका व भाजपा के बठिंडा शहरी जिला प्रधान स्वरूपचंद सिंगला ने युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पूरे पंजाब में भाजपा की लहर चल रही है। युवाओं को सिर्फ मोदी सरकार से ही उम्मीद है। किसानों से लेकर महिलाओं तक सभी के लिए मोदी सरकार ने अलग-अलग योजनाएं चलाई हैं। चाहे जरूरतमंदों को राशन देने की बात हो या करोड़ों लोगों को पक्का
मकान, सबकुछ मोदी सरकार ने दिया है। ऐसे में आज पूरा बठिंडा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।
भाजपा शहरी जिला प्रधान स्वरूप चंद्र सिंगला ने कहा कि बठिंडा लोकसभा हल्के में भाजपा एक तरफ़ा जीत की ओर अग्रसर है। यहां के लोग आम आदमी पार्टी और अकाली दल के धोखे को समझ चुके हैं। इस दौरान बठिंडा देहात के जिला प्रधान जस्सा भुच्चो ने सभी युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान नितिन गर्ग, अरमान ब्रार, गौरव निधानिया, आशुतोष, अक्षय शर्मा और नितिन आदि मौजूद रहे| (रोशन लाल की रिपोर्ट)
Comments are closed.