Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 23 कट्स से 6 मिनट छोटी हुई - News On Radar India
News around you

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 23 कट्स से 6 मिनट छोटी हुई

‘बागी 4’ 5 सितंबर को रिलीज हो रही है; हिंसा, धार्मिक और अश्लील सीन पर कट्स....

54

बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी फिल्म ‘बागी 4’ इस शुक्रवार यानी 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की इस एक्शन थ्रिलर पर सेंसर बोर्ड की ओर से कई कट्स लगाए गए हैं।

‘बागी 4’ को भले ही ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया हो, लेकिन हिंसा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन और आपत्तिजनक डायलॉग्स बोर्ड की नजर से बच नहीं पाए। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कुल 23 कट्स किए गए हैं, जिसके कारण इसकी लंबाई 2 घंटे 43 मिनट से घटकर 2 घंटे 37 मिनट रह गई है।

विवादित सीन:
कट्स में शामिल हैं टाइगर श्रॉफ का ताबूत पर खड़ा होना, ईसा मसीह की मूर्ति पर हमला, इंसान की खोपड़ी में तलवार घुसाना, गला काटने और हाथ काटने वाले खून से लथपथ दृश्य। इसके अलावा न्यूड सीन और अश्लील इशारे वाले शॉट्स, तथा कई आपत्तिजनक डायलॉग्स भी हटाए गए।

मेकर्स की पहल:
निर्माताओं ने खुद भी फिल्म की गुणवत्ता और सर्टिफिकेशन के लिए कुछ और सीन हटाए। यह वही ट्रेंड है जो हाल ही में ‘वॉर 2’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ में भी देखा गया।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group