नींद से भरी अनन्या पांडे ने मीडिया को पोज देने से किया मना, कहा- “5 बजे उठी हूं”
फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में जीता Female Youth Style Icon Award...
मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रविवार को आयोजित फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स 2025 में शिरकत करने पहुंचीं अनन्या ने अपने स्टाइल और लुक्स से सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान उन्हें Female Youth Style Icon Award से नवाजा गया।
हालांकि कार्यक्रम के बाद का उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अनन्या अपनी टीम के साथ कार की ओर जा रही थीं, तो फोटोग्राफर्स ने उनसे रुककर पोज देने की गुजारिश की। इस पर अभिनेत्री ने मना करते हुए कहा— “मैं 5 बजे उठी हूं, मुझे बहुत नींद आ रही है।” इसके बाद उन्होंने मीडिया से उन्हें जाने देने की रिक्वेस्ट की और अपनी कार की ओर बढ़ गईं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर्स के कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा— “बहुत दिक्कत हुई होगी।” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा— “क्या आपको घर जाकर खाना बनाना है?” किसी ने लिखा— “मैं तो हर रोज 4 बजे उठता हूं।” जबकि कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ भी की।
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग पूरी की है। समीर विद्वांस निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा अनन्या “चांद मेरा दिल” फिल्म में भी नजर आएंगी।