सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन चार मुश्किलों में फंसे
News around you

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय फंसे चार मुसीबतों में!

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़, मृणाल ठाकुर के साथ दिखे चार मुसीबतों में घिरे जस्सी के किरदार में।

26

मुंबई बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं, लेकिन इस बार उनकी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में वो एक अलग ही उलझन में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसने फैन्स की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बार ट्रेलर में कुछ ऐसी चार अहम चीजें दिखाई गई हैं जिनकी वजह से अजय का किरदार जस्सी बुरी तरह मुसीबतों में घिर चुका है।

ट्रेलर की शुरुआत एक जबरदस्त डायलॉग से होती है, जिसमें जस्सी यानी अजय कहते हैं, “शेर हमेशा शिकार करता है, लेकिन जब वो खुद फंस जाए, तब क्या होगा?” यह लाइन ही दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है कि आखिर इस बार जस्सी की ज़िंदगी में क्या भूचाल आया है। और जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, कहानी की परतें खुलती जाती हैं।

मृणाल ठाकुर इस बार जस्सी की प्रेमिका के किरदार में हैं, जो न सिर्फ उनके दिल की मलिका बनी हैं बल्कि उनके संकट की एक बड़ी वजह भी बनती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिखाए गए चार अहम पहलू—जमीन का विवाद, दुश्मनों की साजिश, प्यार की उलझन, और एक पुरानी दुश्मनी—इन सभी के बीच जस्सी फंसा हुआ नजर आता है। इन सबके चलते अजय का किरदार बार-बार भावनाओं और परिस्थितियों के जाल में उलझता हुआ दिखता है।

फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस एक बार फिर अजय देवगन के स्टाइल को पूरी तरह जस्टिफाई करते हैं। वहीं म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी कहानी को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाता है। इस बार की कहानी में पारिवारिक ड्रामा, रोमांस और बदले की भावना के तगड़े तड़के के साथ एक नए तेवर को महसूस किया जा सकता है।

फिल्म की शूटिंग पंजाब के खूबसूरत लोकेशनों में की गई है और सिनेमैटोग्राफी भी इस बार काफी दमदार दिख रही है। निर्देशक ने ‘सन ऑफ सरदार’ के पहले भाग की छवि को बरकरार रखते हुए उसे एक नया फ्लेवर दिया है, जो यकीनन फैन्स को सिनेमाघरों तक खींच लाएगा।

फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रेलर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने फिल्म को लेकर अपना प्यार जताना शुरू कर दिया है। अजय देवगन के डाई हार्ड फैन्स अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.